QR Code Scan करके Payment कैसे करें
हैलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Google Pay से QR Code Scan करके Payment कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूँ, यदि आप भी बिना गलती करे Google Pay से QR Code Scan करके Payment करना चाहते हैं तो पोस्ट को अंत तक ज़रुर पढ़ें।

QR Code Scan करके Payment करना यह एक बहुत ही Importent Step है, और Payment करने के लिए ज्यादातर Use करने वाला तरीका है.
जब हम किसी शॉप या दुकान से कोई सामान लेते हैं और हमें ऑनलाइन Payment करना होता है तो दुकानदार हमें QR Code ही देता है तो हमें QR Code Scan करके Payment करना आना चाहिए।
Google Pay Setup और Bank Account Add कैसे करें
यदि हमे QR Code Scan करके Payment करना आता है तो हम बहुत ही आसानी से दुकानदार के दिए हुए QR Code को Scan कर के Payment कर सकते हैं।
आज के समय में जीतने भी Online Payment App है लगभग सभी App में QR Code और QR Code Scanner होते हैं ताकि हम जल्दी से Payment कर सकें, ओर आज हम इस पोस्ट में Google Pay में QR Code Scan करके Payment कैसे करते हैं इसके बारे में जानने वाले हैं, So Let’s Start.
Google Pay से QR Code Scan करके Payment कैसे करें –
Google Pay से QR Code Scan करके Payment करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से Follow करें उसके बाद आप भी क्यूआर कोड स्कैन करके Payment ज़रुर कर पाएंगे.
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google Pay ओपन करें.
2. Google Pay ओपन हो जाने के बाद अब हमें Payment करना है तो आप नीचे + New payment पर क्लिक करें.

3. अब आपकी स्क्रीन में Google Pay से Payment करने के सभी ऑप्शन दिखाई देंगे.
4. अब आप यहां पर UPI ID or QR पर क्लिक करें.

5. अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप OPEN CODE SCANNER पर क्लिक करें.

6. अब आप के मोबाइल में CODE SCANNER ओपन हो जाएगा.
7. CODE SCANNER ओपन हो जाने के बाद अब आप QR Code को Scan करें.

8. QR Code Scan करने के बाद अब आपसे Ammount डालने को बोला जाएगा कि कितने रुपए आप भेजना चाहते हैं.
9. अब आप यहां पर जीतने रुपए भेजना चाहते हैं उतना टाइप करें मैं आपको एक बात बोलना चाहूँगा यदि आप बड़ी Payment करने वाले हैं तो पहले एक दो रूपए भेज कर देख ले कि सही जगह जा रहे हैं या नहीं उसके बाद ही बड़ा Ammount Send करें.
10. आप सबसे पहले जितने रुपए भेजने चाहते हैं वह डालें उसके बाद यदि कुछ लिखना चाहे कि क्यों भेज रहे है तो लिख सकते हैं और उसके बाद Right आइकॉन पर क्लिक करें.
11. अब आपको यहां पर आपकी कुछ बैंक Details दिखाई देगा तो आप उसी के नीचे Proceed to pay पर क्लिक करें.

12. अब आपसे आपका UPI Pin मांगा जाएगा तो आप अपना UPI Pin डालें और उसके बाद Right पर क्लिक करें.

13. अब Payment processing start हो जाएगी तो Payment Done होने का आपको Wait करना है.

14. जैसे ही Payment Payment processing Complete होगी आपकी स्क्रीन में Right का निशान आ जाएगा.

15. आपने जिनको अभी Payment किए हैं उनका नाम आपके Google Pay होम स्क्रीन में आ जाएगा जिस पर क्लिक करके आप देख सकते हैं की Payment गई है या नहीं.

16. अब हमने Google Pay से सक्सेसफुली QR Code Scan करके पैसे Transfer कर दिए हैं.
Google Pay से Payment कैसे करें
इस तरह से हम Google Pay से QR Code Scan कर के पैसे Transfer कर सकते हैं, उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे कि Google Pay से QR Code Scan कर के किस तरह से Payment करते हैं.
दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट बताना ज़रुर यदि आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप Comment करना मैं आपकी Help ज़रुर करूँगा और अब मैं आपसे मिलूंगा नहीं पोस्ट में तब तक के लिए Bye…
Nyc article bro