बैंक ऑफ बड़ौदा M-Connect Plus में Fingerprint Login Enable कैसे करें
हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में बैंक ऑफ बड़ौदा के Mobile Banking App, M-Connect Plus में Fingerprint Login Enable कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं, तो पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें.

Mobile Banking App में Login करने के लिए Login Password बहुत ही जरूरी होता है, Login Password की मदद से ही हम Mobile Banking App में Login कर पाते हैं.
Mobile Banking App में Login करने के लिए जिस तरह से Login Password का यूज किया जाता है उसी तरह हम Mobile Banking में Login करने के लिए Fingerprint का भी यूज कर सकते हैं.
Mobile Banking App M-Connect Plus में Fingerprint Login Enable करने के बाद जब भी हम Mobile Banking में लॉगिन करेंगे या M-Connect Plus App में लॉगिन करेंगे तो हमें Login Password डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी हम डायरेक्ट Fingerprint की मदद से भी Login कर पाएंगे.
बैंक ऑफ बड़ौदा का जो M-Connect Plus Mobile Banking App है, यह Fingerprint Login को सपोर्ट करता है, तो हम M-Connect Plus में Fingerprint Login Enable कर सकते हैं और उसके बाद जब भी Login करेंगे तो हम Fingerprint की मदद से ही Login कर पाएंगे.
M-Connect Plus Mobile Banking App में Fingerprint की मदद से Login करने के लिए सबसे पहले हमें M-Connect Plus में Fingerprint Login Enable करना पड़ेगा, उसके बाद ही हम Fingerprint की मदद से लॉगिन कर पाएंगे तो चलिए जानते हैं कि M-Connect Plus Mobile Banking App में Fingerprint Login Enable कैसे करते हैं.
M-Connect Plus में Fingerprint Login Enable कैसे करें –
M-Connect Plus Mobile Banking App में Fingerprint Login Enable करने के लिए आगे बताए गए सभी इस टेप को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी Fingerprint Login को Enable जरूर कर पाएंगे.
1. सबसे पहले आप अपने Mobile में बैंक ऑफ बड़ौदा का Mobile Banking App M-Connect Plus ओपन करें.
Photography Business Instagram में Promote कैसे करें
2. M-Connect Plus ओपन हो जाने के बाद अब आप Login पर क्लिक करें.

3. अब आप यहां पर अपना Login Password डालें जैसे ही आप Login Password डालेंगे आप M-Connect Plus में Login हो जाएंगे.

4. M-Connect Plus में Login हो जाने के बाद अब आपको ऊपर Settings का आइकॉन दिखाई देगा तो आप Settings आइकॉन पर क्लिक करें.

5. Settings पर क्लिक करने के बाद अब आपको यहाँ पर बहुत सारे Options दिखाई देंगे अब आप यहाँ पर Finger Print Login पर क्लिक करें.

6. यहां पर Fingerprint Login पहले से ही Disable रहेगा तो आप यहां से इसे Enable करें.

7. अब आपको यहां पर Mobile Banking का mPin डालना होगा तो आप यहां पर mPin डालें.

8. MPIN डालने के बाद अब प्रोसेसिंग होगी और आपको एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा Biometric Login has been enabled successfully.

9. अब आप जब भी M-Connect Plus में लॉगिन करेंगे तो आपको Login Password की जगह Fingerprint सेंसर में अपनी Finger रखनी है और आप Login हो जाएंगे.

10. अब बैंक ऑफ बड़ौदा के Mobile Banking App M-Connect Plus में Fingerprint Login Enable हो गया है.
Form कैसे बनाएं (Create Google Forms)
इस तरह से हम अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के Mobile Banking App M-Connect Plus में Fingerprint Login Enable कर सकते हैं और बार-बार Login Password डालने से बच सकते हैं, Fingerprint Login Enable करने के बाद हम डायरेक्ट Fingerprint की मदद से ही Login कर पाएंगे.
उम्मीद करता हूं आप को यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा, दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, और अब मैं आपसे मिलूंगा Next पोस्ट में तब तक के लिए Bye…