Google Forms क्या है (What is Google Forms)

होमइंटरनेटGoogle Forms क्या है (What is Google Forms)

Google Forms क्या है (What is Google Forms)

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Google Forms क्या है और Forms कैसे बनाते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें उसके बाद आप भी एक अच्छा फॉर्म जरूर बना पाएंगे.

Google Forms क्या है, Google Forms, What is Google Forms, Google Forms क्या है (What is Google Forms)

ऑनलाइन information Receive (Collect) करने के लिए फॉर्म बहुत ही इंपॉर्टेंट हो गया है फॉर्म की मदद से हम एक ही टाइम में अलग-अलग लोगों का डाटा Receive (Collect) कर सकते हैं.

Forms का use फीडबैक लेने के लिए, ऑनलाइन सर्वे के लिए, कांटेक्ट के लिए, रजिस्ट्रेशन के लिए और इवेंट रजिस्ट्रेशन के लिए किया जाता है, यदि आपको भी फार्म बनाने की जरूरत है तो आप सही पोस्ट में आए हैं आज मैं आपको फॉर्म बनाने की पूरी जानकारी देने वाला हूं परंतु उससे पहले जान लेते हैं कि Google Forms क्या है.

Google Forms क्या है –

Google Forms एक ऐसा Platform है जहां पर हम फ्री में अपना Forms Create कर सकते हैं, Google Forms बनाने के बाद हम अपने फॉर्म को सोशल मीडिया अकाउंट में, ईमेल में शेयर कर सकते हैं और Forms का यूआरएल अपनी वेबसाइट में भी Add कर सकते हैं ताकि कोई भी हमारा फॉर्म में रजिस्टर या अपना Response दे सके.

Google फॉर्म एक Easy और Simple टूल है यहां पर कोई भी पर्सनल और प्रोफेशनल वर्क के लिए आसानी से Forms बना सकते हैं, Google Forms में फॉर्म बनाने के लिए हमें किसी भी टाइप की कोडिंग की जरूरत नहीं होती है हम बिना कोडिंग नॉलेज भी आसानी से Google Forms के जरिए अपना फॉर्म बना सकते हैं.

Glide Typing क्या है (What is Glide Typing)

Forms हो या फिर फोटो और वीडियो ऑनलाइन कुछ भी स्टोर करने के लिए हमें ऑनलाइन स्टोरेज की जरूरत पड़ती है क्योंकि हम ऑनलाइन जो भी चीजें देखते हैं वह कहीं ना कहीं स्टोर जरूर होती है और अपने Google Forms को स्टोर करने के लिए Google ड्राइव का यूज किया जाता है.

Google Forms हमारे Google ड्राइव से कनेक्ट होता है और Google Forms के जरिए हम जब कोई फॉर्म में बनाते हैं तो हमारा Forms Google Drive में स्टोर होता है या सेव हो जाता है, और इसके साथ ही Google टाइप से ही हम फॉर्म को Edit और फॉर्म में आए Response को देख सकते हैं.

उम्मीद करता हूं अब आप Google Forms क्या है इसके बारे में अच्छे से जान गए होंगे दोस्तों यदि आप Google Forms का यूज करके Form बनाना चाहते हैं तो हमारी यह पोस्ट Google Forms का यूज करके Form कैसे बनाएं जरूर पढ़ें.

Tags :-

Google Forms क्या है, Google Forms, What is Google Forms, Google Forms क्या है (What is Google Forms)

Recent Articles

आप क्या पढना चाहेंगे

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

thirteen + 9 =