Blogger Blog Google Me Submit Kaise Kare

होमब्लॉगBlogger Blog Google Me Submit Kaise Kare

Blogger Blog Google में Submit कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Blogger Blog Google में Submit कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं, तो बने रहें आप इस पोस्ट के अंत तक.

Blog Google, Blog Google में Submit, blogger blog google me submit kaise kare, Blogger Blog Google में Submit कैसे करें

जब हम Blog और वेबसाइट बनाते हैं तो हम चाहते हैं कि हमारा Blog जल्द से जल्द Google सर्च रिजल्ट में दिखाई दे, यदि हमारा Blog सर्च रिजल्ट में दिखाई नहीं देगा तो यह हमारे लिए अच्छी बात नहीं है और हमारे ब्लॉग में सर्च (organic) ट्रैफिक भी नहीं आएगी.

ब्लॉग और वेबसाइट बनाने के बाद सबसे इंपोर्टेंट काम होता है कि हम अपने Blog को Google सर्च इंजन (google webmaster tool) में Submit करें, ताकि हमारा Blog जल्द से जल्द Google के सर्च रिजल्ट में आ सके और हमारी वेबसाइट में सर्च से भी ट्रैफिक आने लगे.

Blog और Website कैसे बनाये – पूरी जानकारी

Blog को सर्च इंजन में Submit करने से हमारे Blog की ऑर्गेनिक ट्रेफिक इनक्रीस होती है और साथ ही Blog की रैंकिंग भी बढ़ती है, इंडिया में Google, याहू और बिंग मोस्ट पॉपुलर सर्च इंजन है और हमें अपने Blog को इन सभी सर्च इंजन में Submit करना चाहिए जिससे कि इसका फायदा भी हमारे Blog को ही मिलेगा.

अपने ब्लॉग को Google सर्च के रिजल्ट में लाने के लिए सबसे पहले हमें अपने Blog को Google सर्च इंजन में Submit करना होगा तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि अपने Blog Google सर्च इंजन में Submit कैसे करते हैं.

Blog Google सर्च इंजन में Submit कैसे करें –

Blogger Blog Google सर्च इंजन में Submit करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपने ब्लॉग को सर्च इंजन में Submit जरूर कर पाएंगे.

1. सबसे पहले आप Google Search Console ओपन करें, डायरेक्ट जाने के लिए यहां पर क्लिक करें – Google Search Console

2. Google Search Console (google webmaster tool) ओपन हो जाने के बाद अब आप यहां पर URL prefix साइड में Enter URL के ऊपर अपने Blog का यूआरएल टाइप करें जैसे मैंने अपने Blog का URL https://reehinditrick.blogsop.com टाइप किया हूं और उसके बाद CONTINUE पर क्लिक करें.

Blog Google, Blog Google में Submit, blogger blog google me submit kaise kare, Blogger Blog Google में Submit कैसे करें

3. अब आपको Google सर्च कंसोल में अपनी Ownership verify करना होगा तो आप यहां पर HTML tag पर क्लिक करें.

Blog Google, Blog Google में Submit, blogger blog google me submit kaise kare, Blogger Blog Google में Submit कैसे करें

4. अब आपको यहां पर एक HTML tag दिखाई देगा तो आप उस HTML tag को कॉपी कर लीजिए.

Blog Google, Blog Google में Submit, blogger blog google me submit kaise kare, Blogger Blog Google में Submit कैसे करें

5. अब आप अपने कंप्यूटर ब्राउज़र में न्यू टैब ओपन करें और blogger.com ओपन करें.

6. Blogger.com ओपन हो जाने के बाद अब आप लेफ्ट साइड में Theme पर क्लिक करें.

Blog Google, Blog Google में Submit, blogger blog google me submit kaise kare, Blogger Blog Google में Submit कैसे करें

7. अब आप यहां पर Edit HTML पर क्लिक करें.

Blog Google, Blog Google में Submit, blogger blog google me submit kaise kare, Blogger Blog Google में Submit कैसे करें

8. अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन में HTML editor ओपन हो जाएगा और यहां पर आपको HTML Code दिखाई देंगे.

9. HTML editor ओपन हो जाने के बाद अब आप HTML Code में कहीं पर भी क्लिक करें और उसके बाद Ctrl+f प्रेस करें.

Custom Redirect क्या है Post Redirect कैसे करें

10. Ctrl+f बटन दबाने के बाद अब आपको एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा अब आपको सर्च बॉक्स में <head> टाइप करना है और Enter पर क्लिक करें.

Blog Google, Blog Google में Submit, blogger blog google me submit kaise kare, Blogger Blog Google में Submit कैसे करें

11. आपने जो HTML Code को Google सर्च कंसोल से कॉपी करके लाए हैं उसे <head> के नीचे Paste करें.

Blog Google, Blog Google में Submit, blogger blog google me submit kaise kare, Blogger Blog Google में Submit कैसे करें

12. Code को <head> के नीचे Paste करने के बाद अब आप Save theme पर क्लिक करें.

13. अब हमें Google सर्च कंसोल पर वापस जाना है और यहां पर VERIFY पर क्लिक करें.

Blog Google, Blog Google में Submit, blogger blog google me submit kaise kare, Blogger Blog Google में Submit कैसे करें

14. अब आपकी स्क्रीन में Ownership verified का मैसेज Show होगा आप यहां पर GO TO PROPERTY पर क्लिक करें.

Blog Google, Blog Google में Submit, blogger blog google me submit kaise kare, Blogger Blog Google में Submit कैसे करें

15. अब सर्च कंसोल में आपकी वेबसाइट की Property ओपन हो जाएगी.

Blog Google, Blog Google में Submit, blogger blog google me submit kaise kare, Blogger Blog Google में Submit कैसे करें

16. अब हमारा Blog सक्सेसफुली Google में Submit हो गया है.

इस तरह से हम अपने Blog को Google में Submit कर सकते हैं, और अपने ब्लॉग को Google सर्च रिजल्ट में सो करा सकते हैं, उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

WordPress Login URL Change कैसे करें

दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप कमेंट करना मैं आपकी हेल्प जरूर करूंगा और अब मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए bye…

Tags :-

Blog Google, Blog Google में Submit, blogger blog google me submit kaise kare, Blogger Blog Google में Submit कैसे करें, submit blog to google search engine, Blog Google, Blog Google में Submit, blogger blog google me submit kaise kare, Blogger Blog Google में Submit कैसे करें, submit blog to google search engine.

 

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

two × 5 =