Mobile Me Save Contact Number Computer Me Kaise Dekhe

होमएंड्रॉयडMobile Me Save Contact Number Computer Me Kaise Dekhe

Mobile में Save Contact Number Computer में कैसे देखें

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में अपने एंड्रॉयड Mobile में save contact number को Computer में कैसे देखने हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो बने रहे हैं अब इस पोस्ट के आखिर तक.

Contact Number Computer, Mobile में Save Contact Number Computer में कैसे देखें, Contact Number Computer में कैसे देखें, computer me contact kaise dekhe, google contacts

जबसे स्मार्टफोन आने लगे हैं तब से हम अपनी एक बहुत अच्छी आदत को बोले जा रहे हैं और वह है number याद रखने की पहले हम बहुत सारे number को अपने दिमाग में ही याद करके रखते थे परंतु अब हमें अपना ही number बड़ी मुश्किल से याद होता है तो दूसरों का number याद करने का तो छोड़ दो.

जब पहले स्मार्टफोन नहीं थे तो सभी की बस एक ही चिंता थी और वह थी कि अपने contact number को ठीक से save करना, इसीलिए लगभग सभी लोग जब भी आपने नॉर्मल छोटे फोन में कोई number save करते थे तो सेफ्टी के लिए वह उस number को अपनी पर्सनल डायरी मैं भी लिख लेते थे ताकि यदि Mobile चोरी हो जाए तो भी उनकी बस number लिखा हुआ रहे.

जब हम छोटे Mobile फोन यूज करते थे जो कीपैड वाले होते थे उस समय यदि वह Mobile चोरी हो जाता था तो साथ ही साथ हमारे सभी contact number भी चोरी हो जाते थे जो कि हमें फिर वापस कभी नहीं मिल पाते थे और ऐसे में यदि हम कहीं बाहर हैं तो हमें बहुत ज्यादा प्रॉब्लम का सामना करना पड़ जाता था.

Wi-Fi calling क्या है और Wifi Calling Enable कैसे करते हैं

अब हम स्मार्ट फोन यूज करते हैं और अपने सभी contact number्स को भी स्मार्ट तरीके से save करते हैं, कह अब हम contact number सिम में नहीं Mobile में नहीं बल्कि गूगल अकाउंट में save करने लगे हैं और हम अपने गूगल अकाउंट को कहीं भी किसी भी डिवाइस में आसानी से मैनेज कर पाते हैं और उसका सारा का सारा डाटा एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में भी बड़ी आसानी से देख सकते हैं और आज हम यही जानेंगे कि अपने Mobile में save contact number को Computer में कैसे देखते हैं.

यदि हम अपने Mobile में save contact number को किसी Computer में देखना चाहते हैं तो हम सिर्फ वह contact number ही देख पाएंगे जो कि हमने अपने गूगल अकाउंट किया जीमेल आईडी में save कर रखे हैं यदि आपने Mobile में सिम कार्ड में या फोन स्टोरेज में contact save किए हैं तो आप वह contact Computer में नहीं देख पाएंगे.

Mobile में Save Contact Number Computer में कैसे देखें –

अपने Mobile में save contact number को Computer में देखने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेट को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपने contact number को किसी भी Mobile या Computer में जरूर देख पाएंगे.

1. आप Computer में सिर्फ वही contact number को देख पाएंगे जो कि आपने गूगल अकाउंट या जीमेल आईडी में save कर रखे हैं.

2. Mobile में save contact number Computer में देखने के लिए सबसे पहले आप Computer में कोई भी ब्राउज़र को ओपन करें.

Jio Main Balance से Recharge कैसे करें | Recharge Using Jio Account Balance

3. ब्राउज़र ओपन हो जाने के बाद अब आप ब्राउज़र का जो एड्रेस बार है वहां पर google.com टाइप करें और एंटर पर क्लिक करें.

4. गूगल ओपन हो जाने के बाद अब आप ऊपर sign in पर क्लिक करें और अपने गूगल अकाउंट से लॉगइन करें

Contact Number Computer, Mobile में Save Contact Number Computer में कैसे देखें, Contact Number Computer में कैसे देखें, computer me contact kaise dekhe, google contacts

5. जब ब्राउज़र गूगल अकाउंट से लॉगिन हो जाए तो अब आप ऊपर एड्रेस बार पर क्लिक करें

6. अब आप यहां पर https://contacts.google.com टाइप करें और एंटर पर क्लिक करें

Contact Number Computer, Mobile में Save Contact Number Computer में कैसे देखें, Contact Number Computer में कैसे देखें, computer me contact kaise dekhe, google contacts

7. https://contacts.google.com/ टाइप करके एंटर पर क्लिक करने के बाद अब आप देखेंगे कि गूगल की जो contact वेबसाइट है वह ओपन हो जाएगी

8. अब आपको स्क्रीन पर आपके वह सभी contact number दिखाई देंगे जो कि आपने अपने गूगल अकाउंट या जीमेल आईडी में save कर रखे हैं

Contact Number Computer, Mobile में Save Contact Number Computer में कैसे देखें, Contact Number Computer में कैसे देखें, computer me contact kaise dekhe, google contacts

9. यहां से आप नाम और number दोनों देख सकते हैं और यहां से number निकाल कर कॉल भी लगा सकते हैं

इस तरह से हम अपने Mobile में save contact को किसी भी Mobile या किसी भी Computer में देख सकते हैं उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें

मोबाइल Automatic Switch ON OFF कैसे करें टेक्नो स्पेशल

दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप कमेंट करना मैं आपकी हेल्प जरूर करूंगा और अब मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए bye…

Tags :-

Contact Number Computer, Mobile में Save Contact Number Computer में कैसे देखें, Contact Number Computer में कैसे देखें, computer me contact kaise dekhe, google contacts, Contact Number Computer, Mobile में Save Contact Number Computer में कैसे देखें, Contact Number Computer में कैसे देखें, computer me contact kaise dekhe, google contacts.

 

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × 5 =