हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में Wifi Calling क्या है और एंड्राइड मोबाइल में Wifi Calling चालू कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं तो बने रहे आप इस पोस्ट के अंत तक.
कुछ समय पहले यदि हमारे मोबाइल में मोबाइल नेटवर्क नहीं आते थे, तो हम अपने मोबाइल से किसी को कॉल भी नहीं कर पाते थे पर अब हम बिना मोबाइल नेटवर्क के भी आसानी से कॉल कर पाते हैं और यह मुमकिन हो पाया है वाह-वाह Calling की मदद से आइए जानते हैं कि Wifi कॉलिंग क्या है.
Wifi Calling क्या है –
Wifi कॉलिंग एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसका यूज करके हम Wifi की मदद से वॉइस और वीडियो कॉल कर सकते हैं.
सरल शब्दों में हम इसे कुछ इस तरह समझ सकते हैं, यदि हमारे मोबाइल में नेटवर्क नहीं आता है तो हम किसी को कॉल नहीं कर सकते हैं लेकिन Wifi Calling का यूज करके हम बिना मोबाइल नेटवर्क के वाई-फाई के जरिए Calling कर सकते हैं.
Jio Main Balance से Recharge कैसे करें | Recharge Using Jio Account Balance
Wifi Calling हम तभी कर सकते हैं जब हमारा मोबाइल एक अच्छा और हाई स्पीड Wifi कनेक्शन से कनेक्टेड हो, यदि हमारा मोबाइल Wifi से कनेक्टेड है तो वह हम आसानी से बिना मोबाइल नेटवर्क के भी Calling कर सकते हैं.
Wifi Calling क्या है यह जानने के बाद अब हमारे मन में एक क्वेश्चन उठता है कि क्या हम सभी मोबाइल से Wifi Calling कर सकते हैं तो चलिए इसके बारे में भी हम थोड़ा जान लेते हैं.
क्या सभी मोबाइल में Wifi Calling कर सकते हैं –
Wi-Fi calling एक नई टेक्नोलॉजी है और इस नई टेक्नोलॉजी को यूज करने के लिए हमारे पास एक लेटेस्ट स्मार्टफोन होना जरूरी है.
Wifi Calling सभी स्मार्टफोन सपोर्ट नहीं करते हैं इसलिए हम Wifi Calling सभी मोबाइल या सभी स्मार्टफोन में नहीं कर सकते हैं, Wifi Calling का यूज़ हम सिर्फ लेटेस्ट और सपोर्टेड डिवाइस में ही कर सकते हैं.
उम्मीद करता हूं अब आप समझ गए होंगे कि Wifi Calling क्या है, और क्या हम सभी मोबाइल से Wifi Calling कर सकते हैं तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि अपने एंड्रॉयड मोबाइल में Wifi Calling चालू (enable) कैसे करते हैं.
Android mobile में Wifi Calling चालू कैसे करें –
अपने Android mobile में Wifi कॉलिंग Enable करने के लिए आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करें उसके बाद आप भी अपने एंड्रॉयड मोबाइल में Wifi Calling Enable जरूर कर पाएंगे.
दोस्तों मैं यहां पर आपको Wifi Calling Enable करने की 2 तरीके बता रहा हूं जिन में से किसी भी एक तरीका का यूज करके आप अपने मोबाइल में Wifi Calling को Enable कर सकते हैं.
Trick No. 1
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल के ऐप मेनू पर जाए.
2. यहां पर आपको आपके मोबाइल के सभी एप्लीकेशंस दिखाई देंगे आप यहां पर सेटिंग पर क्लिक करें.
मोबाइल Apps Hide कैसे करें HiOS Device Special
3. Settings पर क्लिक करने के बाद अब आपके मोबाइल में मोबाइल Settings ओपन हो जाएगी.
4. Settings ओपन हो जाने के बाद अब आप यहां पर Connections पर क्लिक करें.
5. अब आपको यहां पर एक ऑप्शन दिखाई देगा Wi-Fi Calling.
6. अब यहां पर आपको Wi-Fi Calling ऑप्शन को Enable कर देना है.
7. अब आपके एंड्राइड मोबाइल में Wi-Fi Calling Enable हो चुकी है.
इस तरह से हम अपने एंड्राइड मोबाइल में Wifi कॉलिंग सुविधा Enable कर सकते हैं.
Trick No. 2
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल के app menu में जाएं.
2. अब आप यहां पर आपके मोबाइल के साथ आए हुए Phone app पर क्लिक करें.
मोबाइल Automatic Switch ON OFF कैसे करें टेक्नो स्पेशल
3. Phone app ओपन हो जाने के बाद अब आप ऊपर राइट साइड में 3 डॉट पर क्लिक करें.
4. अब आपको यहां पर Settings पर क्लिक करना है.
5. सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर Calling accounts पर क्लिक करें.
6. अब आप यहां पर Jio 4G पर क्लिक करें.
7. अब आप यहां पर Wi-Fi Calling पर क्लिक करें.
8. अब आपको यहां से Wi-Fi Calling enable करना है.
9. अब आपके मोबाइल में Wi-Fi Calling enable हो गई है.
इस तरह से हम अपने एंड्राइड मोबाइल में Wifi Calling Enable कर सकते हैं और बिना मोबाइल नेटवर्क के भी Wifi की मदद से अनलिमिटेड ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकते हैं, उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और जरूर कुछ ना कुछ नया सीखने को मिला होगा दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
Mobile में Zip file Unzip कैसे करें
दोस्तों कैसी लगी यह पोस्ट बताना जरूर यदि आपको कोई प्रॉब्लम आए तो आप कमेंट करना मैं आपकी हेल्प जरूर करूंगा और अब मैं आपसे मिलूंगा नेक्स्ट पोस्ट में तब तक के लिए bye…
Thank you so much for sharing your blog. Really good info